दिल्ली:इस कार्यक्रम मे भारत के लगभग 27 राज्यों के लोग उपस्थित हुए. जिसमें उड़ीसा से बैंगलोर पश्चिम बंगाल असम उत्तराखंड केरल लोग अधिक मात्रा में उपस्थित हुए. कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा जीवन शैली, योग तथा मानव के अधिकारों के बारे में लोगों को अवगत कराया,
उपाधियों से सम्मानित
अलग-अलग क्षेत्र में अपने कार्य करने वाले लोगो को मानक उपाधि से सम्मानित किया गया, कुछ बच्चे और बच्चियों को भी किताब लिखने को लेकर, शील्ड दे कर सम्मानित किया गया.जिसमें की मुख्य रूप से लखीसराय नूनगढ़ की जूली मुखिया को महिला एवं समाज सेवा के क्षेत्र में मानव उपाधि से सम्मानित किया गया,अनीश कुमार सिंह को पत्रकारिता जगत से उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किए गए अशोक पंडित मीडिया जगत में निर्भीक पत्रकारिता के लिए चयनित किया गया तथा उनका अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
लाफिंग क्लब के एंबेसडर एवं सदस्य ने मिलकर सभी लोगों को फुल मस्ती कराया और जिंदगी में हंसना क्या होता उसका महत्व समझाया ''मुस्कुराते रहे मेरी जिंदगी''हाजीपुर से विकास कुमार सिंह युवा इंडस्ट्रियलिस्ट रोजगारों का सृजन करने वाले उन्हें भी मानक उपाधि से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान एक पल ऐसा भी आया
बिहार के लखीसराय के नूनगढ़ की जुली मुखिया ने संघर्ष भरी जीवन के बारे मे बता रही थी. कि संघर्ष भरी कहानी सुनकर लोगो की आँखे नमन हो गई.
मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल भगत, योग गुरु सुनील,संजीव पाण्डेय, रमेश अग्रवाल एवं आदि.सभी आगंतुक अतिथियों का अंग वस्त्र देकर और आपसी प्रेम सद्भाव नारा देते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा डॉक्टर सदानंद सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उर्मिला जी के नेतृत्व में किया गया.
बिहार में एक वृहद कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया 2027 में इसकी घोषणा अतिशयग्ध कर दी जाएगी
%20(1)-Photoroom.png)

