Celebrating Women Power: नारी शक्ति का जश्न हुए 4 गौरवशाली वर्ष – वालंटियर्स 137 द्वारा 146 महिलाओं का सम्मान

भारतीय समाज और सभ्यता की रीढ़ मानी जाने वाली नारी शक्ति को सम्मानित करने के उद्देश्य से “Celebrating Women Power – Felicitation Ceremony” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 146 महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन वालंटियर्स 137, वर्ल्ड क्लास नोएडा एवं समान विचारधारा वाले सहयोगी संगठनों के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Celebrating Women Power: नारी शक्ति का जश्न हुए 4 गौरवशाली वर्ष – वालंटियर्स 137 द्वारा 146 महिलाओं का सम्मान


इस कार्यक्रम के माध्यम से उन असंख्य महिलाओं को सम्मान दिया गया, जो प्रायः पर्दे के पीछे रहकर परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण में मूक लेकिन सशक्त भूमिका निभाती हैं। 


146 महिलाओं को सम्मानित

इनमें अदिति वर्मा, ज्योति, अखिदास गुप्ता, सदफ, सरला, नीरा महेंद्र, अलका अग्रवाल, बबली पांचाल, ग़ज़ाला, प्रेशा, नूपुर अग्रवाल, नेहा गोयल, वरिश वार्ष्णेय, मेहरनाज़ ज़हीर सहित अनेक महिलाएं सम्मानित हुईं।


लगभग पाँच वर्ष पूर्व, वालंटियर्स 137 ने वर्ल्ड क्लास नोएडा और अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर इन गुमनाम नायिकाओं — जो शक्ति, समर्पण और बलिदान की सजीव मिसाल हैं — को समाज के सामने लाने और उन्हें सम्मान देने का संकल्प लिया था। आज यह आयोजन उसी निरंतर प्रयास का सशक्त प्रमाण है।


कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि महिलाएं न केवल परिवार और समाज को संवारती हैं, बल्कि शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी और सैनिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में भी अमूल्य योगदान देती हैं। आज समाज जिस प्रगति पथ पर अग्रसर है, उसमें महिलाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति, त्याग और प्रतिबद्धता की अहम भूमिका रही है।

Celebrating Women Power: 4 glorious years of celebrating women power – 146 women honored by Volunteers 137


कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यकर्ता राजेश्वरी त्यागराजन एवं पर्यावरणविद् डॉ. प्रणब जे. पातर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कैलाश हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. पल्लवी शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, डीसीपी श्री पवन कुमार, डीएफओ रजनीकांत मित्तल (IFS), आगरा की डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की साध्वी दीपिका भारती, डॉ. डी. के. गुप्ता एवं रश्मि गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में CRC ग्रुप, फेलिक्स हॉस्पिटल, शिरोजित दास गुप्ता, सईद एहसान अख्तर एवं उषा किरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह आयोजन नारी शक्ति के सम्मान, प्रेरणा और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरक पहल सिद्ध हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.