Noida : लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा चौथा विशाल रक्त दान महोत्सव आयोजन किया गया। 238 रक्त यूनिट प्राप्त हुए - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

31/03/2025

Noida : लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा चौथा विशाल रक्त दान महोत्सव आयोजन किया गया। 238 रक्त यूनिट प्राप्त हुए

लक्ष्मी नारायण मंदिर, ए॰-2, सेक्टर-56, नोएडा  द्वारा मंदिर प्रांगण में चौथा विशाल रक्त दान महोत्सव का सफलता पूर्वक आयोजन   किया गया। 

Noida : लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा  चौथा विशाल रक्त दान महोत्सव आयोजन किया गया।  238 रक्त यूनिट प्राप्त हुए
लक्ष्मी नारायण मंदिर

ए एफ टी सी ( आर्मी ), ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ ( एम्स), न्यू दिल्ली , पी॰जी॰आई॰ फ़ॉर चाइल्ड हेल्थ नॉएडा, की टीमें रक्त लेने के लिए आईं। 


शिविर को रक्तदान करने 386 दाता आए,148 लोगों को फिर आने के लिए कहा गया और 238 रक्त यूनिट प्राप्त हुए और यह  हमारे ज़िले के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है। 


दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए  कई गर्णमान व्यक्तियों  ने जिनमें प्रमुख थे, डॉ महेश शर्मा, एमपी  व पूर्व केंद्रीय मंत्री, विपिन मलहन- प्रेसिडेंट  एनईए व एन ई ए की टीम, दीपक विग चेयरमैन - पंजाबी विकास मंच  व  उनकी टीम, योगेन्द्र शर्मा, प्रधान फ़ोनरवा व उनकी टीम, सुमेधा सत्यार्थी, समाज सेविका, आदि ने स्वयं आकर  उनका  उत्साहवर्धन किया। आयोजक हृदयपूर्वक सभी दाताओं, प्रायोजकों, ब्लड बैंकों की सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हैं। 

आयोजक निष्ठा से सभी स्वयंसेवकों, नकद एवं वस्तुओं के स्वरूप में दान देनेवाले दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।लगभग 10 सदस्यों वाली  ब्लड डोनेशन टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य और इस प्रोजेक्ट के मुख्य प्रेरक ए॰के. गुप्ता के नेतृत्व में किया। 

 

आयोजकों में  मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी आर॰एन॰ गुप्ता, ओ पी गोयल, जे एम सेठ,  जी॰के॰ बंसल, आर के भट्ट, इंदर पाल खंडपुर, हरीश सभरवाल, अंबेश भांबरी, संजीव बांधा ,ब्लड डोनेशन टीम के डा॰ मनोज गोयल, करण अनेजा, मेहक सिंह, राजीव अजमानी, बाबू राव, शैल माथुर,  अभिषेक जैन, पारुल सेठ, अनिल कनोतरा, के डी शर्मा, सुशील रियू आदि, व दाताओं के भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रबंध वंदना बंसल, रितु सेठ, मंजू सिंह, पूजा भारद्वाज, रुचि अग्रवाल, ने दाताओं को इस नेक काम में योगदान  करने के लिए प्रेरित किया। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here