Electricity: बिजली विभाग के खिलाफ प्रधान संजय मावी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया ;बिजली कट,तार बदलने में देरी एवं अन्य मुद्दे ! - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

06/07/2025

Electricity: बिजली विभाग के खिलाफ प्रधान संजय मावी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया ;बिजली कट,तार बदलने में देरी एवं अन्य मुद्दे !

आर डवल्यू ए- सेक्टर-56 सामुदायिक केंद्र से एकत्रित होकर करीब 100 से अधिक सेक्टर वासियों ने सैक्टर 11 बिजली घर बिजली विभाग के खिलाफ प्रधान संजय मावी जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। 


The R Davlu A-Sector-56 gathered from the community center and more than 100 sector residents demonstrated against the Sector 11 power house electricity department under the leadership of Principal Sanjay Mavi ji.


यह विरोध प्रदर्शन का कारण रोज रोज

हर घंटे जो बिना किसी कारण के बिजली काट दी जा रही है और उस विशेष समय पर भी जब सुबह पानी आने का समय होता है तो अवश्य ही बिजली काट दी जाती है,  रात्रि के समय भी बिजली काट दी जाती है। उससे सभी को बहुत परेशानी हो रही है, कई बार एस. डी. ओ. के आश्वासन के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। 


सेक्टर में तार बदलने का कार्य पूरा नहीं किया गया है जबकि इसकी कम्पलीशन दिखा दी गई है। 


सेक्टर में कितने ही पोल्स जर्जर हालत में हैं। जो बदले गए हैं वह भी कम्पलीट नहीं किए गए हैं। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है और बरसात में तो विशेष तौर पर। 


हाई टेंशन लाइंस बदलने का कार्य तीन महीने से इतना धीमी गति से हो रहा है की बयान नहीं किया जा सकता। बरसात में जो गड्डे हुए हैं तार भूमिगत करने के लिए उनमें  गाड़ियाँ फँस जाती हैं, स्कूटर सवार गिर जाते हैं। गर्मी में धूल से वातावरण दूषित हो रहा है। 





सेक्टर वासियों को इन लापरवाहियों के कारण इतना अच्छा सेक्टर होते हुए भी और ऊँची दरों पर नोएडा में होने के करण बिजली का भुगतान करने पर भी नर्क की पीड़ा जैसे अनुभव कराया जा रहा है। 


संजय मावी जी ने वहाँ उपस्थित जूनियर इंजीनियर महेश जी को इस मनमानी के विरुद्ध ज्ञापन दिया  जिसमे  सभी और भी समस्याओं को विस्तार में वर्णन किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here