Gopal Khemka Muder Case :बिहार से बड़ी ख़बर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है दूसरा आरोपी ,पूछताछ करने गई थी पुलिस .. - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

08/07/2025

Gopal Khemka Muder Case :बिहार से बड़ी ख़बर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है दूसरा आरोपी ,पूछताछ करने गई थी पुलिस ..

बिहार के गोपाल खेमका की हत्या कांड में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया.एक आरोपी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है .

Gopal Khemka Muder Case: Major news from Bihar has been killed by the police in the encounter, the second accused, the police went to interrogate ..
 गोपाल खेमका 




बिहार के गोपाल खेमका की हत्या के दूसरे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस उससे पूछताछ करने गई थी लेकिन वह पुलिसकर्मियों पर ही गोलीबारी करने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसे लगी।जिससे उसकी मौत हो गई , घटना के बाद पटना में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उमेश के साथ विकास भी मौजूद था। इसके साथ ही उस पर विकास को हथियार मुहैया करावाने का भी आरोप है। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी पटना सिटी के  माल सलामी का रहने वाला है। अंदरूनी जानकारी के मुताबिक घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, हथियार और सुपारी के रूप में दिए गये लगभग तीन लाख रुपये भी बरामद किए हैं। 

जानकारी यह भी मिल रही है कि हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्ति नालंदा का रहने वाला अशोक साव है जो अभी पुलिस की चंगुल से फरार है। पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर अपना दबिश बना रही है। फिलहाल पुलिस उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here