नोएडा लोक मंच के अंतिम निवास, सेक्टर-94 नोएडा में श्राद्ध पक्ष के अवसर पर आयोजित गरुड़ पुराण पाठ का समापन हवन, तर्पण एवं भंडारे के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ।
यह गरुड़ पुराण पाठ 15 दिनों तक “श्री शिव शंकर कृपा निवास” में बाबा भोलेनाथ की कृपा उपस्थिति में उन आत्माओं के श्राद्ध तर्पण हेतु आयोजित किया गया था जिनका तर्पण नहीं हो सका। श्राद्ध पक्ष पूर्णिमासी 7 सितम्बर 2025 (रविवार) से प्रारम्भ हुआ था, और 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को दोपहर 12:30 बजे अंतिम पूजन एवं समापन हवन सम्पन्न हुआ।
समापन अनुष्ठान ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि (अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान), डॉ. हरीश मिश्रा (संरचना अभियंता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री हनुमद् सेवा संस्थानम् समिति) तथा आचार्य सौरभ दुबे की विशेष देखरेख एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों में नीरज सिंह (भाई पंकज सिंह), धर्मेंद्र चौहान, भूपेंद्र शर्मा, सी.बी. झा, निरंजन सक्सेना, मुकुल बाजपेई, विभा बंसल, इन्द्रा चौधरी, गौरव दुबे, अरुण ठाकुर, अल्का, राकेश, रूपेश सहित नोएडा लोक मंच अंतिम निवास का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने हवन में आहुति दी एवं भंडारे के प्रसाद का ग्रहण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें