Indian Railways News: गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट किया गया ; कौन कौन सी है ट्रैन ? - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

21/09/2025

Indian Railways News: गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट किया गया ; कौन कौन सी है ट्रैन ?

हाजीपुर:रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के गाजियाबाद स्टेशन पर निम्नलिखित 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट किया गया है-


Indian Railways News: गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट किया गया ; कौन कौन सी है ट्रैन ?


1. आनन्द विहार टर्मिनस से 21 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04096 आनन्द विहार टर्मिनस-पाटलिपुत्र स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 00.45 बजे पहुंचकर 00.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

2. पाटलिपुत्र से 22 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04495 पाटलिपुत्र-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 20.35 बजे पहुंचकर 20.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


3. हजरत निजामुद्दीन से 21 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04094 हजरत निजामुद्दीन-पटना स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचकर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

4. पटना से 22 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04093 हजरत निजामुद्दीन-पटना स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.50 बजे पहुंचकर 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


5. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04458 आनन्द विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 14.15 बजे पहुंचकर 14.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

6. भागलपुर से 21 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04457 भागलपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 21.05 बजे पहुंचकर 21.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


7. नई दिल्ली से 20 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04456 नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.32 बजे पहुंचकर 23.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

8. धनबाद से 22 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 05.02 बजे पहुंचकर 05.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


9. नई दिल्ली से 20 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04452 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 18.57 बजे पहुंचकर 19.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

10. हावड़ा से 22 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


11. नई दिल्ली से 29 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04454 नई दिल्ली-मानसी जं0 स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 20.45 बजे पहुंचकर 20.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

12. मानसी से 01 अक्टूबर, 2025 सेे खुलने वाली 04453 मानसी जं0-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 02.10 बजे पहुंचकर 02.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

13. नई दिल्ली से 29 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04450 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

14. दरभंगा से 30 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04449 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 22.07 बजे पहुंचकर 22.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 


15. नई दिल्ली से 01 अक्टूबर,2025 से खुलने वाली 04098 नई दिल्ली-हसनपुर रोड स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 10.15 बजे पहुंचकर 10.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

16. हसनपुर रोड से 02 अक्टूबर,2025 सेे खुलने वाली 04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 17.33 बजे पहुंचकर 17.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 


17. आनन्द विहार टर्मिनस से 29 सितम्बर, 2025 सेे खुलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 16.15 बजे पहुंचकर 16.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

18. सीतामढ़ी से 30 सितम्बर,2025 सेे खुलने वाली 04415 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 17.18 बजे पहुंचकर 17.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

19. दिल्ली से 02 अक्टूबर,2025 सेे खुलने वाली 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.49 बजे पहुंचकर 23.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

20. सीतामढ़ी से 03 अक्टूबर,2025 सेे खुलने वाली 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.07 बजे पहुंचकर 23.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 


21. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 सितम्बर,2025 सेे खुलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 09.15 बजे पहुंचकर 09.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

22. जोगबनी से 21 सितम्बर,2025 सेे खुलने वाली 04007 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 02.07 बजे पहुंचकर 02.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 


23. आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 31 अक्टूबर, 2025 तक खुलने वाली 05580 आनन्द विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 05.45 बजे पहुंचकर 05.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

24. पूर्णिया कोर्ट से 19 सितम्बर से 31 अक्टूबर,2025 तक खुलने वाली 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.40 बजे पहुंचकर 23.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


25. आनन्द विहार टर्मिनस से 23 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2025 तक खुलने वाली 05576 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 05.45 बजे पहुंचकर 05.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

26. सहरसा से 24 सितम्बर से 05 नवम्बर, 2025 तक खुलने वाली 05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.40 बजे पहुंचकर 23.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here