Indian Railways News: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनपुर–कटिहार सेक्शन में मंडल रेल प्रबंधक का निरीक्षण - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

11/09/2025

Indian Railways News: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनपुर–कटिहार सेक्शन में मंडल रेल प्रबंधक का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक,सोनपुरअमित सरन ने सोनपुर–कटिहार रेलखंड के अंतर्गत प्रमुख स्टेशनों – शाहपुर पटोरी, दिनकर ग्रामसिमरिया,महेशखूंट,मानसी,खगड़िया,बेगूसराय एवं नवगछिया का विस्तृत निरीक्षण किया।


Indian Railways News: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनपुर–कटिहार सेक्शन में मंडल रेल प्रबंधक का निरीक्षण


इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना एवं यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था।


निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया:

नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण एवं यात्रियों की आवाजाही में सुविधा की स्थिति वेटिंग हॉल एवं शौचालयों की स्वच्छता और यात्री उपयोगिता स्टेशन परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का स्तर निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता


सरन ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों एवं इंजीनियरिंग विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं तथा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता न किया जाए।


उन्होंने यात्रियों से भी संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुना। यात्रियों ने स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और भविष्य में और बेहतर सुविधाओं की अपेक्षा जताई।


सोनपुर मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का आधुनिकीकरण उच्चतम मानकों पर किया जाए, जिससे यात्रियों को आरामदायक, सुरक्षित एवं आधुनिक यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here