Sonpur News: सोनपुर में पंचमढ़ी महोत्सव की 69वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन ; कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर वर्ग के बच्चे सक्रिय रूप से शामिल - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

11/09/2025

Sonpur News: सोनपुर में पंचमढ़ी महोत्सव की 69वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन ; कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर वर्ग के बच्चे सक्रिय रूप से शामिल

सोनपुर: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गौरवशाली इतिहास और प्रशिक्षण परंपरा को समर्पित पंचमढ़ी महोत्सव की 69वीं वर्षगांठ का आयोजन स्काउट कुटीर, सोनपुर में अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन स्काउटिंग के मूल्यों—सेवा, नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता—को पुनः स्मरण करने का प्रेरणादायक अवसर रहा।

Sonpur News: सोनपुर में पंचमढ़ी महोत्सव की 69वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन ; कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर वर्ग के बच्चे सक्रिय रूप से शामिल


महोत्सव के दौरान स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादायक वक्तव्य, समूह गतिविधियाँ और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को सशक्त किया।


इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर वर्ग के बच्चे सक्रिय रूप से शामिल हुए और अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावशाली बनाया।


10 सितंबर 1956 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा सेठ किरोड़ीमल भवन, एनटीसी कार्यालय प्रशासनिक खंड तथा बी.पी. गाइड स्मारक भवन की आधारशिला रखी गई थी। यह दिन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।


राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पंचमढ़ी:  

मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में स्थित यह केंद्र भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण स्थल है, जिसे "शिक्षा का मंदिर", "सतपुड़ा की रानी" और "ट्रेकर्स का स्वर्ग" के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ देशभर के वयस्क स्काउट नेताओं के उच्चतम स्तर के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।


Sonpur News: A grand event of 69th anniversary of Panchmarhi Festival in Sonpur; Over 100 scouts, guides, rover and ranger children actively involved during the program


 गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति:  

इस अवसर पर कई विशिष्ट पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

दिलीप पासवान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त, स्काउट, रवि पंडित, सहायक कार्मिक अधिकारी, सोनपुर सह सहायक जिला आयुक्त, स्काउट  ,सुमीत कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त,स्काउट मनीष कुमार, जिला सचिव ,अखिलेश कुमार, जिला काउंसलर स्काउट,पंकज कुमार सिंह, जिला क्वार्टर मास्टर, जूली सिंह, जिला संगठन आयुक्त, गाइड  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here