Indian Railways : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह महोदय द्वारा धनबाद मंडल के चोपन–शक्तिनगर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

12/09/2025

Indian Railways : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह महोदय द्वारा धनबाद मंडल के चोपन–शक्तिनगर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया।

 महाप्रबंधक  द्वारा धनबाद मंडल के चोपन–शक्तिनगर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण 


Indian Railways : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह महोदय द्वारा धनबाद मंडल के चोपन–शक्तिनगर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया।


पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह महोदय द्वारा धनबाद मंडल के चोपन–शक्तिनगर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिचालन व्यवस्था, यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा मानकों का गहन अवलोकन किया गया।


इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय ने धनबाद मंडल के अंतर्गत दूधीचुआ कोल साइडिंग (सिंगरौली) का निरीक्षण किया तथा एन.सी.एल. (Northern Coalfields Limited) के अधिकारियों के साथ बैठक/चर्चा  कर माल लदान की व्यवस्था एवं उससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान कोयला परिवहन को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।


साथ ही महाप्रबंधक महोदय द्वारा चोपन से सोनभद्र स्‍टेशन तक 02 इंजन और 58 वैगन युक्‍त लॉन्ग हॉल गुड्स ट्रेन द्वारा सफल फुट प्लेटिंग किया गया, जो मालगाड़ी परिचालन में दक्षता और क्षमता वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here