Punjabi Samaj News: नोएडा पंजाबी समाज नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 13 सितम्बर को सायं 7:00 बजे से वैडिंग विला, सैक्टर-51, नोएडा में आयोजित किया जाएगा। - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

12/09/2025

Punjabi Samaj News: नोएडा पंजाबी समाज नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 13 सितम्बर को सायं 7:00 बजे से वैडिंग विला, सैक्टर-51, नोएडा में आयोजित किया जाएगा।

नोएडा पंजाबी समाज ने नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सहयोग का घोषणा किया 

Punjabi Samaj News: नोएडा पंजाबी समाज नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 13 सितम्बर को सायं 7:00 बजे से वैडिंग विला, सैक्टर-51, नोएडा में आयोजित किया जाएगा।
नोएडा पंजाबी समाज


नोएडा:नोएडा पंजाबी समाज, जो नोएडा की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्थाओं में से एक है, गर्नपूर्वक घोषणा करता है कि इसकी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 13 सितम्बर 2025 को सायं 7:00 बजे से वैडिंग विला, सैक्टर-51, नोएडा में आयोजित किया जाएगा।


इस अवसर पर माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं माननीय विधायक श्री पंकज सिंह सहित और शहर के अनेक गणमान्य अतिथि एवं समाज के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहेंगे।


नोएडा पंजाबी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा, हम बाढ़ पीड़ितों के लिये चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमे उनको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान डॉक्टरों के परामर्श से दिलाया जायेगा एवं आवयश्कता अनुसार दवाइयों व अन्य जरूरत का सामान का वितरण भी किया जाएगा यह छोटा सा प्रयास उनके प्रति हमारे स्नेह, देखभाल और एकजुटता का संदेश है।"


नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन ने समाज को और अधिक संगठित करने तथा सामाजिक, सांस्कृतिक व जनसेवा संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने का संकल्प लिया। सदस्यों ने एकता, भाईचारे और समाजसेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव अजमानी ने कहा शपथ ग्रहण समारोह केवल संस्कृति, एकता और भाईचारे का संगम ही नहीं होगा, बल्कि कठणा और सेवा का संदेश भी देगा।  संयोजक विपिन मल्हन, अध्यक्ष राजीव अजमानी, महासचिव रणधीर सिंह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, संरक्षक हरजीत सिंह, सिनियर उपाध्यक्ष संदीप महेंदीरता, राकेश कोहली, सूरज वर्मा, उपाध्यक्ष वी के सेठ, राहुल नायर, संदीप विरमानी, चुनाव अधिकारी कमल अग्रवाल, सचिव संजीव भयाना, भूपेंद्र सिंह, जतिन मेहता, संयुक्त कोषाध्यक्ष रोहित ढींगरा संयुक्त सचिव प्रीतपाल सबस्वाल, इंदर मोहन कुमार, अजय भूटानी, परमजीत सिंह बमराह गिरीश नारंग प्रिंट मीडिया मनिंदर सिंह रयात सोशल मीडिया अजय सरीन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here