Noida News: श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी अध्यक्ष विपिन अग्रवाल द्वारा समापन संबोधन 2025 - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

05/10/2025

Noida News: श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी अध्यक्ष विपिन अग्रवाल द्वारा समापन संबोधन 2025

 श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी अध्यक्ष का समापन संबोधन 2025


Noida News: श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी अध्यक्ष  विपिन अग्रवाल द्वारा समापन संबोधन 2025
 विपिन अग्रवाल 

बड़ा हर्ष का विषय है कि (22 सितंबर - 4 अक्टूबर) से चल रहे भब्य श्री रामलीला महोत्सव 2025 का सफल समापन हो गया है, इस रामलीला महोत्सव के आयोजन के कार्य में हमारी टीम को लगे हुए लगभग पूरे 2 महीने हो गए है। बीच-बीच में कुछ कठिनाइयां भी आई, लेकिन हमने इन कठिनाइयों को सभी भाइयों के सहयोग से दूर कर किया। 


सबसे पहले मैं धन्यवाद करना चाहूँगा हमारे बड़े भाई पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता का जिन्होंने हमारी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया और रामलीला कराने में हमारी भरपूर मदद की।


अब मैं धन्यवाद करना चाहूँगा पंडित कृष्ण स्वामी का जो हमारे कंधे से कंधा मिलाकर रामलीला मंचन के लिए दूर-दूर से कलाकारों को लाकर रामलीला में चार चाँद लगाते रहे हैं |


कोई भी आयोजन बिना प्रशासन के सहयोग के नहीं हो सकता, मैं सबसे पहले धन्यवाद करना चाहूँगा नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारियों का, दमकल विभाग, एलआईयू विभाग, यातायात विभाग और पुलिस विभाग का जिन्होंने रामलीला आयोजन के लिए सभी अनुमति समय पूर्व ही प्रदान कर दी थी। 


अब मैं धन्यवाद करना चाहूँगा मुख्य अतिथियों का - हमारे नोएडा के सांसद डॉ श्री महेश शर्मा जी, अयोध्या के सांसद श्री अवधेश प्रसाद जी, हमारे विधायक श्री पंकज सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, नोएडा प्राधिकरण के ACEO श्री सतीश पाल, ओ.एस.डी श्री महेंद्र प्रसाद, ओ.एस.डी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, Addl C. P. श्री राजीव नारायण मिश्रा, DCP श्री यमुना प्रसाद, DCP डॉ प्रवीण रंजन सिंह, DCP श्री शक्ति मोहन अवस्थी, CFO श्री प्रदीप चौबे, नोएडा प्राधिकरण श्री एस.पी.सिंह, महाप्रबंधक सिविल पूर्व राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर, राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, पूर्व विधायक श्रीमती विमला बाथम , श्री मदन चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सपा प्रदेश सचिव श्री राकेश यादव जी और श्री अमृत जैन जी का, जिन्होंने समय पर आकर दीप जलाकर श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। 


इसके बाद मैं धन्यवाद करना चाहूँगा पत्रकार बंधुओं का जिन्होंने श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के मंचन को अपने अखबार में स्थान दिया।


मैं धन्यवाद करना चाहूंगा एसीपी श्री प्रवीण कुमार सिंह जी ,थाना प्रभारी  जितेंद्र सिंह जी, चौकी इंचार्ज राणा जी का जिन्होंने पुलिस बल व सीआरपी बल के सहयोग एक सफल रामलीला करवाने में हमारी भरपूर मदद की।


मैं हृदय से धन्यवाद करना चाहूँगा आयोजन समिति के चेयरमैन मनोज अग्रवाल जी वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन जी, कुमारी पूनम सिंह जी, महासचिव गिर्राज अग्रवाल जी , कोषाध्यक्ष CA मनोज अग्रवाल जी, मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता जी, मेला प्रमुख संजय गोयल जी, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव जी , स्वागत अध्यक्ष रामवीर यादव जी, मुख्य यजमान अशोक गोयल जी, संगठन मंत्री कार्तिक मिश्रा जी, मुख्य सलाहकार विकास बंसल जी, मंच संचालक संदीप अग्रवाल जी, सुरक्षा प्रमुख सुशील कुमार सिंघल जी, सह कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल जी का जिन्होंने कंधे से कंधे मिलाकर रामलीला आयोजन में साथ दिया।


मैं धन्यवाद करना चाहूँगा अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल जी व उनकी कार्यकारिणी का जिन्होंने कलाकारों के ठहरने के लिए अग्रवाल भवन में जगह दी 


तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूँगा हमारे मुख्य सहयोगियों का जिनके सहयोग से रामलीला सफलता पूर्वक संपन्न हो पाई ।

धन्यवाद सुशील गुप्ता जी, पीयूष द्विवेदी जी, शरद कुमार सिन्हा, जी अभिषेक जैन जी, डॉक्टर कपिल सिंघल जी ,कुलदीप गुप्ता जी ,प्रदीप गुप्ता जी, गौरव मित्तल जी ,पवन अग्रवाल जी, नवीन सोनी जी, सौरव अग्रवाल जी, विमलेंदु कुमार जी, सुनील जैन जी, गौरव छाबड़ा जी, श्रीधर गोयनका जी, राम अवतार सिंह जी, अखिल जैन जी, विजय अग्रवाल जी ,अरुण गोयल जी ,विकास जैन जी और दीपांशु अग्रवाल जी का। 


इनके साथ-साथ  मैं धन्यवाद करना चाहूंगा हमारे सभी संरक्षक, विशिष्ट सहयोगी ,अति विशिष्ट सहयोगी अतिथि, विशिष्ट अतिथि, हमारे मार्गदर्शक मंडल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,हमारे सलाहकार मंडल, हमारे सहयोगी, हमारे सम्मानित अतिथि, हमारे प्रेरणा स्रोत ,हमारे उपाध्यक्ष, हमारे सचिव, हमारी कार्यकारिणी एवं हमारे सहयोगी संस्थाओं का जिन्होंने हमें सहयोग किया, मैं सभी का हृदय से धन्यवाद व अभिनंदन करता हूँ। 

:-शुभेक्ष विपिन अग्रवाल (अध्यक्ष)श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here