Kabaddi : यूपी कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 के तीसरे दिन गजब गाजियाबाद एव यमुना योद्धाज के बीच खेला गया मैच ;बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर भी स्टेडियम में मौजूद रहे..

यूपी कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 के तीसरे दिन गजब गाजियाबाद ने यमुना योद्धाज से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी कबड्डी लीग 

The match played between Ghaziabad and Yamuna Yoddhas on the third day of UP Kabaddi League (UPKL) Season-2; Bollywood actor Tusshar Kapoor was also present in the stadium..
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर 


गजब गाजियाबाद ने शुरुआत से ही आक्रामक रेडिंग और मजबूत डिफेंस के दम पर बढ़त बना ली और पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। टीम ने तीन ऑल-आउट किए और हाफटाइम तक 30-12 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी 

इस मैच में गजब गाजियाबाद के कप्तान उदय डाबस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 रेड पॉइंट्स हासिल किए और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे .


टीम के डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिससे यमुना योद्धाज के रेडर्स को ज्यादा अंक नहीं मिले।गजब गाजियाबाद ने यमुना योद्धाज को 56-28 से हराकर मैच जीत लिया .


मैच के दौरान गजब गाजियाबाद के को-ओनर और बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर भी स्टेडियम में मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और जीत के बाद टीम को बधाई दी।तुषार कपूर ने कहा कि गजब गाजियाबाद इसी लय को बरकरार रखते हुए यूपीकेएल ट्रॉफी अपने नाम करेगी ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.